'गुंजना सक्सेना' विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को जारी किया समन
बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जबसे रिलीज हुई है, तभी से विवादों का सामना कर रही हैं। अब एक बार फिर से फिल्म मुसीबतों में फंसी दिख रही है। दरअसल, हाल ही में इंडियन सिंगर राइट एसोसिएशन (ISRA) ने फिल्म के निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन पर मामला दर्ज करवाया है। जिस पर अब दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस को समन जारी किया है।
जानिए क्या है मामला
ISRA का कहना है कि फिल्म में कुछ परफॉर्मेंस का व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए उन्हें रॉयल्टी मिलनी चाहिए। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर एसोसिएशन का कहना है कि फिल्म 'राम लखन' का गाना 'ए जी ओ जी', फिल्म 'खलनायक' का गाना 'चोली के पीछे क्या है' और फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गाना 'साजन जी घर आए' का 'गुंजन सक्सेना...' में कमर्शियली इस्तेमाल किया गया है।
12 मार्च को होगी अगली सुनवाई
अब याचिका को लेकर 'गुंजन सक्सेना...' के मेकर्स ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि यह परफोर्मेंस लाइव नहीं थे, इसलिए उन पर रॉयल्टी देने जैसा कोई मामला बन ही नहीं सकता। उन्होंने दावा किया है कि इसके बावजूद वह पहले ही इससे संबंधित म्यूजिक कंपनी से गानों का लाइसेंस ले चुके थे। अब दिल्ली हाई कोर्ट में 12 मार्च, 2021 को इस मामले पर अगली सुनवाई की जाएगी।
भारतीय वायुसेना भी जता चुकी है फिल्म पर आपत्ति
इससे पहले अगस्त में भारतीय वायुसेना (IAF) ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि फिल्म में IAF की नेगेटिव छवि दिखाने की कोशिश की गई है। जबकि रियल IAF अधिकारी गुंजन सक्सेना ने भी स्पष्ट किया था कि उनका इरादा IAF को नुकसान पहुंचाने का कभी नहीं था। बता दें कि यह फिल्म गुंजन सक्सेना की ही बायोपिक है। जिसमें जाह्नवी ने गुंजन का किरदार निभाया था।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म में जाह्नवी के अलावा पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म को 12 अगस्त, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं करण जौहर
करण जौहर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वह किसी ने किसी वजह से कानूनी पचड़ों में फंस रहे हैं। हाल ही में उन्हें ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी नोटिस जारी किया था। यह नोटिस उन्हें 2019 में उनके घर हुई एक पार्टी की वजह से भेजा गया था। उन पर आरोप था कि यहां मौजूद हस्तियां ड्रग्स का इस्तेमाल कर रही थीं। हालांकि, करण इस पर अपनी सफाई भी दे चुके हैं।