कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने एक मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक पाबंदियों पर विचार कर रही है। दरअसल, हाई कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस एस प्रसाद की डिवीजन बेंच ने सरकार से पूछा था कि क्या वह संक्रमण रोकने के लिए दूसरे राज्यों की कोई कदम उठाने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में केजरीवाल सरकार ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
हाई कोर्ट दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग सुविधा को बढ़ाने से जुड़ी हुए एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। बता दें कि पिछले महीने के आखिरी सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है। इसके बावजूद अभी तक सरकार ने आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। हालांकि, शादियों में मेहमानों की अधिकतम संख्या घटाकर 50 की गई है और मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ाया गया है।
हाई कोर्ट ने पूछा- लोगों को कैसे जागरूक कर रही सरकार?
हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा कि वह कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कैसे जागरूक कर रही है? इसके जवाब में सरकार ने कहा कि वह रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन्स (RWA) के साथ बैठक कर रही है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि अभी तक सरकार कितने बाजार संगठनों और RWAs के साथ बैठक कर चुकी है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उन्हें कैसे साथ लिया जा रहा है।
नियमों के उल्लंघनों पर कैसे नजर रख रही सरकार?
कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा कि वह शादी समारोह में नियमों के उल्लंघन की घटनाओं पर कैसे नजर रख रही है? इसके लिए क्या प्रोटोकॉल तय किए गए हैं? कोर्ट ने कहा कि सरकार को इसके लिए औचक निरीक्षण करना चाहिए।
"दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डराने वाले"
वहीं एक दूसरी याचिका पर सुनवाई कर रहे हाई कोर्ट के जस्टिस नवीन चावला ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। यह कहते हुए बेंच ने दिल्ली सरकार के 33 निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत ICU बेड आरक्षित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 9 दिसंबर तक टाल दी है। जस्टिस चावला ने कहा कि अभी आंकड़े डराने वाले हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।
दिल्ली में संक्रमण की क्या स्थिति?
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 6,224 नए मामले सामने आए और 99 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,45,787 हो गई है, वहीं 8,720 मरीजों की मौत हुई है।
देश में 92.66 लाख लोग संक्रमित
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। देश में बीते दिन कोरोना के 44,489 नए मामले सामने आए और 524 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 92,66,705 हो गई है। इनमें से 1,35,223 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,52,344 हो गई है। लगातार दूसरे दिन देश में सक्रिय मामले बढ़े हैं।