Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 44,684 नए मामले, रिकवरी रेट 93 प्रतिशत के पार

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 44,684 नए मामले, रिकवरी रेट 93 प्रतिशत के पार

Nov 14, 2020
09:56 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 44,684 नए मामले सामने आए और 520 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 87,73,479 हो गई है, वहीं 1,29,188 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,80,719 पर आ गई है। बता दें कि मध्य सितंबर में देश में लगभग 10.17 लाख सक्रिय मामले थे।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

रिकवरी रेट 93 प्रतिशत के पार

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 47,992 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 81,63,572 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 93.04 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,29,491 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.40 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 17,40,461 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 45,809 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,57,928 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,491 की मौत हुई है। 8,51,298 मामलों और 6,847 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,54,460 मामलों और 11,454 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

तमिलनाडु में जून के बाद पहली बार 2,000 से कम नए मामले

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 4,132 नए सामने सामने आए और 127 लोगों ने दम तोड़ा। ये लगातार पांचवां ऐसा दिन है जब राज्य में 5,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह तमिलनाडु में जून के बाद पहली बार 2,000 से कम नए मामले सामने आए। राज्य में बीते दिन 1,939 लोगों को संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 2,016 और आंध्र प्रदेश में 1,593 नए सामने आए।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 7,802 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 7,802 नए मामले सामने आए और 91 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,74,830 हो गई है, वहीं 7,423 मरीजों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 13 लाख से अधिक की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 5.33 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 13.01 लाख हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.07 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.44 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां बीते दिन 1.53 लाख नए मामले सामने आए। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 58.11 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.65 लाख मरीजों की मौत हुई है।