
कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेट कप्तान हबीबुल बशर
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है।
बशर वर्तमान समय में नेशनल सिलेक्टर के पद भी तैनात हैं और वह हाल के महीनों में लगातार शेरे बंग्ला स्टेडियम में मौजूद रहे थे।
फिलहाल बशर स्वस्थ हैं और होम क्वारंटाइन में हैं। वह बंगबंधू टी-20 कप से पहले स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।
बयान
सतर्क होने के बावजूद वायरस से नहीं बच सका- बशर
बांग्ला ट्रिब्यून से बातचीत करते हुए बशर ने कहा कि वह काफी सतर्क थे, लेकिन फिर भी वायरस से नहीं बच सके।
उन्होंने आगे कहा, "इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। वायरस किसी को भी बचकर जाने नहीं देगा। सोमवार से ही मुझे बुखार महसूस हो रहा था और फिर यह 102 डिग्री तक चला गया। मंगलवार तक बुखार रहने पर मैंने बुधवार को अपना टेस्ट कराया जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है।"
अन्य खिलाड़ी
इससे पहले पॉजिटिव मिले थे महमुदुल्लाह और मोमिनुल
पिछले रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने जाने से पहले बांग्लादेश में कराए गए टेस्ट में बांग्लादेश के टी-20 कप्तान महमुदुल्लाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इस कारण वह PSL के प्ले-ऑफ मैचों से बाहर हो गए हैं।
इसके बाद बीते मंगलवार को बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
मोमिनुल फिलहाल अपने घर में क्वारंटाइन हैं और सभी निर्देषों का पालन कर रहे हैं।
उपलब्धि
टेस्ट और वनडे में दूसरे सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले बांग्लादेशी हैं बशर
2000 में पहला टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहने वाले बशर बांग्लादेश के चौथे टेस्ट कप्तान हैं।
उन्होंने 18 टेस्ट में बांग्लादेश की कमान संभाली है जो मुशफिकुर रहीम (34) के बाद सबसे अधिक है।
69 वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके बशर बांग्लादेश के लिए कप्तान के तौर पर दूसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं।
कप्तान के तौर पर बशर ने एक टेस्ट और 29 वनडे जीते हैं।
करियर
ऐसा रहा है बशर का इंटरनेशनल करियर
1995 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले बशर ने 50 टेस्ट और 111 वनडे खेले हैं।
बशर ने टेस्ट में 3,026 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे में उन्होंने 2,168 रन बनाए हैं जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। बशर ने मई 2007 में अपना आखिरी वनडे और फरवरी 2008 में आखिरी टेस्ट खेला था।
कप्तानी के विवाद के कारण उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी।
जानकारी
बांग्लादेश और दुनिया में यह है कोरोना की स्थिति
बांग्लादेश में अब तक चार लाख से अधिक कोरोना के मामले आ चुके हैं और छह हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर में 5.26 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.92 लाख हो गई है।