बरेली में महिला की सरेआम हत्या, बेटे ने की थी गांव की लड़की से भागकर शादी
उत्तर प्रदेश के बरेली में पड़ोसी लड़की के साथ भागकर शादी करने वाले एक लड़के की मां की सरेआम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा है। उन्होंने पीड़िता पर तब हमला किया जब वो बाजार से अपने घर लौट रही थी। उसका पति जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
लगभग एक साल पहले पीड़िता के बेटे ने की थी भागकर शादी
मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरुआ गांव का है। यहां के रहने वाले 21 वर्षीय सोनू कश्यप ने गांव की ही लड़की सुमन के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी। दोनों के परिवार एक ही बिरादरी से थे और सुमन के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। इसके कारण सोनू के माता-पिता, चमेली कश्यप और बालकराम कश्यप, ने भी गांव छोड़ दिया था और वे जयपुर रह रहे थे।
घर के देखभाल के लिए गांव वापस लौटे थे चमेली और बालकराम
शुक्रवार को बालकराम और चमेली घर की देखभाल के लिए गांव लौटे और इसी दिन बदले की भावना लिए बैठे सुमन के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। जिस समय उन पर हमला किया गया, वे राशन लेकर घर लौट रहे थे। बालकराम तो बचकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन चमेली को आरोपियों ने घेर लिया। उन्होंने पहले पीड़िता को लाठी-डंडों से पीटा और फिर दरांती से भी हमला किया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
सोनू भी काट चुका है 11 महीने की जेल
बालकराम ने अपनी शिकायत में बताया है कि सुमन के परिजन उसकी शादी के खिलाफ थे और जब 2020 में सुमन और सोनू ने घर छोड़ा था, तब सोनू को 11 महीने जेल में रहना पड़ा था। उनके अनुसार, 11 महीने बाद जब सोनू वापस आया तो सुमन उसके साथ रहने लगी और कोर्ट में उसके पक्ष में बयान दिया। इस बीच वो और चमेली भी गांव छोड़कर जयपुर चले गए और वहां मजदूरी करने लगे।
मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार
बालकराम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147 (दंगा), 148 (घातक हथियारों के साथ दंगा) और 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दरज् किया गया है। FIR में सुमन के पिता मुलायम के साथ-साथ मुनीश, गुरुदेव, रामबाबू, रक्षपाल और शैलेंद्र को नामजद किया गया है। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वहीं चमेली के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।