दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को फैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई सांप्रदायिक दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में की गई है। पुलिस टीम इस समय उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि जुबैर अक्सर अपने फैक्ट चैक को लेकर विवादों में आते रहते हैं, लेकिन पुलिस ने पहली बार गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।
पुलिस ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया है मामला
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जुबैर को दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 295 A (जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण किसी भी वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर टि्वटर पर डाली गई अपनी पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप है। पुलिस को उनके खिलाफ सबूत भी मिले हैं।
दिल्ली पुलिस ने जुबैर को अलग मामले में किया था तलब
NDTV के अनुसार, ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जुबैर को एक अलग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन बाद में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने जुबैर की गिरफ्तारी के लिए अनिवार्य नोटिस नहीं दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें FIR की कॉपी नहीं दी जा रही है।'
पुलिस ने किस मामले में किया था तलब?
सिन्हा ने एक नोट ट्वीट करते हुए लिखा, 'जुबैर को आज दिल्ली के स्पेशल सेल ने 2020 के एक मामले में जांच के लिए बुलाया था, जिसके लिए उन्हें पहले से ही हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा मिली हुई थी।' उन्होंने आगे लिखा, 'शाम करीब 06:45 बजे हमें बताया गया कि उन्हें किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसके लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया था। इन धाराओं में गिरफ्तारी के लिए नोटिस अनिवार्य है।'
POCSO अधिनियम से जुड़ा था मामला
बता दें कि पुलिस ने जुबैर को अगस्त 2020 के यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में बुलाया था। उन पर एक टि्वटर यूजर को कॉल कर अपमानजनक बाते करनें और झगड़ने का आरोप था।
पर्याप्त सबूतों के आधार पर किया गिरफ्तार- DCP
इस बीच, दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (DCP) केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि जुबैर को मामले में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान मामला विशेष शाखा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच के लिए जुबैर को जल्द ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर उसके रिमांड की मांग की जाएगी। उसके बाद मामले से जुड़े अन्य सबूत एकत्र किए जाएंगे।
भगवान हनुमान के खिलाफ ट्वीट को लेकर दर्ज हुआ वर्तमान मामला
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ज़ुबैर के भगवान हनुमान के खिलाफ कथित ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर हनुमान भक्त (@balajikijaiin) की शिकायत के आधार पर वर्तमान मामला दर्ज किया गया था। जुबैर ने होटल के साइनबोर्ड की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, '2014 से पहले: हनीमून होटल और 2014 के बाद का हनुमान होटल।' इस पर यूजर ने हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज कराया था।