Page Loader
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट से पकड़े गए 60 बंदरों को किया 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट से पकड़े गए 60 बंदरों को किया 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

May 19, 2021
08:48 pm

क्या है खबर?

दिल्ली सरकार महामारी की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए अब कोताही नहीं बरतना चाहती है। यही कारण है कि अब सरकार ने इंसानों के साथ जानवरों पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है। इसके तहत सरकार ने दिल्ली के विभिन्न कोरोना हॉटस्पॉट से पकड़े गए कुल 60 बंदरों को भी 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है। इनमें से 30 बंदरों का क्वारंटाइन पूरा हो गया है।

प्रकरण

तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में किया बंदरों को क्वारंटाइन

दिल्ली वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने सभी बंदरों को कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों से पकड़ा था। इन सभी बंदरों को एहतियात के तौर पर तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सभी बंदरों का एंटीजन टेस्ट किया था। इनमें किसी के भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसी तरह बंदरों में किसी भी तरह के कोरोना संबंधित लक्षण नहीं मिले हैं।

प्रक्रिया

30 बंदरों का पूरा हुआ क्वारंटाइन

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी 60 बंदरों में से 30 बंदरों का 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा हो चुका है। ऐसे में अब उन्हें असोला भाटी वाइल्डलाइफ अभ्यारण में छोड़ा जाएगा, जबकि बाकी के 30 बंदर अभी भी क्वारंटाइन में रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सभी बंदरों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया था, ताकि वह अन्य जानवरों तक संक्रमण को नहीं पहुंचा सके। उन्हें छोड़ने के लिए सभी नियमों की पालना की गई है।

कारण

हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों के संक्रमित मिलने पर उठाया कदम

बता दें कि पिछले दिनों हैदराबाद के चिड़ियाघर में आठ से अधिक एशियाई शेरों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जानवरों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने हॉटस्पॉट इलाकों में मौजूद बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिया था। इस प्रक्रिया में करीब 60 बंदरों को पकड़ा गया था और उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें किसी के भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

संक्रमण

दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,846 नए मामलों सामने आए हैं और 235 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्‍या 14,06,719 पर पहुंच गई है। इनमें से 22,346 की मौत हो चुकी है और 13,39,326 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या गिरकर 45,047 पर आ गई है। इतना ही नहीं दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 5.78 प्रतिशत पर आ गई है।