दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भरा पानी
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में पिछले 18 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत पहुंचा दी, लेकिन जलभराव होने से परेशानी भी खड़ी हो गई है।
हालात यह है कि तेज बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के फोरकोर्ट में भी पानी भर गया। इससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
इसी तरह नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है।
ट्वीट
IGI हवाई अड्डा प्रशासन ने ट्वीट कर दी जानकारी
IGI हवाई अड्डा प्रशासन ने ट्वीट कर फोरकोर्ट में जलभराव होने की जानकारी दी है।
ट्वीट में लिखा गया है, 'अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ समय के लिए फोरकोर्ट में जलभराव हो गया था। हमारी टीम ने तत्काल कदम उठाते हुए पानी की निकासी करते हुए समस्या को हल कर दिया है।'
हवाई अड्डे में जलभराव के वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें पानी भरने के बाद फोरकोर्ट का नजारा बिल्कुल स्वीमिंग पुल जैसा दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें IGI हवाई अड्डे पर भरे पानी का वीडियो
#WATCH : Waterlogged @DelhiAirport 🌧 pic.twitter.com/ioBvKoTz9Y
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) September 11, 2021
उड़ान
बारिश के कारण पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया
IGI हवाई अड्डा प्रशासन ने बारिश के बाद फोरकोर्ट और रनवे क्षेत्र में भरे पानी को देखते हुए पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।
इसमें कोलकाता-दिल्ली SG-8130 उड़ान को जयपुर, दुबई-दिल्ली EK-510 उड़ान को अहमदाबाद, मुंबई-दिल्ली 6E-5047 उड़ान को जयपुर, मुंबई-दिल्ली G8-329 उड़ान को जयपुर और मुंबई-दिल्ली SG-125 उड़ान को भी दिल्ली की जगह जयपुर डायवर्ट किया गया है।
इससे इन उड़ानों के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें रनवे के आस-पास के क्षेत्र में भरे पानी का वीडियो
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
रिकॉर्ड
दिल्ली में 46 साल बाद हुई सबसे अधिक बारिश
सफदरजंग वेधशाला ने अब राष्ट्रीय राजधानी में इस मानसून के मौसम में कुल 1,100 मिमी बारिश दर्ज की है। इससे पहले, 2003 में, दिल्ली में मानसून के मौसम के दौरान कुल 1,050 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
ऐसे में दिल्ली में इस साल हुई बारिश 1975 के बाद से सबसे अधिक बारिश है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह 08:30 बजे और शनिवार सुबह 08:30 बजे के बीच 94.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इससे जलभराव हो गया है।
जलभराव
दिल्ली-NCR के सभी अंडरपास में भरा पानी
दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश के चलते ITO, प्रगति मैदान, DND फ्लाइ-वे, मोती बाग, ILA, धौलाकुआं, AIIMS फलाइओवर, आश्रम, लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास, लाला लाजपत राय मार्ग आदि पर पानी भर गया है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
इसी तरह मिंटो ब्रिज, जखीरा, प्रह्लादपुर समेत दिल्ली-NCR के सभी अंडरपास पर पानी भरा हुआ है। दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को अंडरपास के रास्तों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में बारिश के बाद हुए जलभराव से गुजरते वाहनों का वीडियो
#WATCH | Buses stuck amid waterlogged roads following heavy rains in the National Captial; visuals from Madhu Vihar area. pic.twitter.com/3TyZJWxAix
— ANI (@ANI) September 11, 2021
जानकारी
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR क्षेत्र में शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।