दिल्ली हवाई अड्डे में टर्मिनल से टर्मिनल तक चलेगी हवाई ट्रेन, 2027 तक पूरा होगा काम
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक पहुंचने के लिए हवाई ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे आवागमन आसान हो जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक एयर ट्रेन या ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) बनाने के लिए टेंडर जारी किया है। इससे 2027 तक टर्मिनल-3 और टी-2 तथा दूसरी तरफ टी1 के बीच आवागमन आसान होगा। यह रूट करीब 7.7 किलोमीटर लंबा होगा।
अगले महीने शुरू होगी बोली
रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई अड्डा संचालक को अक्टूबर या नवंबर में भारत की पहली हवाई ट्रेन के लिए बोली मिल जाएगी। इस दौरान बोली लगाने वाले को विजेता की घोषणा विभिन्न पक्षों द्वारा बताए गए लागत के आधार पर किया जाए। चाहे वे राजस्व साझा मॉडल पेश करें या फिर परियोजना के लिए व्यवहार्यता अंतर निधि तलाशे। अगर सब ठीक रहा तो वित्तीय वर्ष से पहले अनुबंध करके काम शुरू किया जाएगा, जिसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
हवाई ट्रेन की क्या होगी खासियत
एयर ट्रेन शुरू होने के बाद 2 दूरदराज के टर्मिनलों के बीच परिवहन बसों से चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसमें 4 स्टॉप टी-2, टी-3, टी-1, एयरोसिटी और कार्गो सिटी होगा। इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा। अभी इसकी लागत सामने नहीं आई, लेकिन इस पर 2,000 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे पर सालाना 7 करोड़ से अधिक यात्री आते हैं। यह आने वाले 6 साल में बढ़कर 13 करोड़ से अधिक हो जाएगी।