
दिल्ली में अगले साल तक पटाखों की बिक्री-निर्माण और उपयोग पर रोक, दिवाली भी रहेगी सूनी
क्या है खबर?
दिल्ली में अगले साल 1 जनवरी, 2025 तक पटाखों के निर्माण से लेकर बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला सर्दियों में प्रदूषण को देखते हुए लिया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को आदेश जारी कर बताया कि यह प्रतिबंध ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी लागू रहेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग मिलकर आदेश को सख्ती से लागू करेंगे।
प्रतिबंध
दिवाली पर भी नहीं जलेंगे पटाखे
दिल्ली में पिछले कई सालों से दिवाली पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं है। हर साल पराली जलाने की वजह होने वाले धुएं को देखते हुए यह निर्णय लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध सरकार की ओर से लागू किए गए 21 सूत्रीय 'विंटर एक्शन प्लान' का हिस्सा है, जिस पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा।
इस योजना पर दिल्ली के सभी विभाग मिलकर काम करेंगे और प्रदूषण को रोकने की कोशिश करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्रदूषण को लेकर बैठक
आज दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ मीटिंग हुई। सर्दियों में होने वाली प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 21सूत्रीय बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा । pic.twitter.com/PrVijsAjpM
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 5, 2024
प्रदूषण
खतरनाक स्थिति पर पहुंच जाता है प्रदूषण
दिल्ली में हर साल अक्टूबर से लेकर फरवरी तक प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच जाता है। इस दौरान दिल्ली सरकार को कई प्रतिबंध लगाू करने पड़ते हैं।
पिछले कई सालों में देखा गया है कि वायु में घुलने वाले प्रदूषण के सबसे खतरनाक महीन कण (2.5 PM) 400 से 500 अंत तक पहुंच जाती है, जो सबसे घातक है।
सोमवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से 200 के बीच रहा, जो खराब माना जाता है।