Page Loader
महिला यात्री ने की उड़ते विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश, कहा- जीजस ने दिया आदेश
उड़ते विमान में महिला ने की दरवाजा खोलने की कोशिश

महिला यात्री ने की उड़ते विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश, कहा- जीजस ने दिया आदेश

लेखन गौसिया
Nov 30, 2022
02:24 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में एक महिला यात्री ने उड़ते विमान में बेहद अजीबोगरीब हरकत की। इस महिला ने उड़ान के दौरान 37,000 फीट पर कथित तौर पर विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। राहत की बात यह रही कि ऐसा करने से पहले एक अन्य यात्री ने उसे रोक लिया। इसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करके महिला को पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं महिला का कहना है कि ऐसा करने के लिए उसे खुद जीजस ने कहा था।

घटना

महिला सिर पीटते हुए दरवाजा खोलने की कर रही थी कोशिश

यह पूरा मामला टेक्सास के ह्यूस्टन से ओहियो के कोलंबस जा रही साउथवेस्ट एयरलाइन के विमान के अंदर का है। विमान में 34 वर्षीय एलोम एगबेग्निनौ नामक एक महिला यात्री अचानक अपनी सीट से उठकर दरवाजे के पास गई और उसे खोलने की कोशिश करने लगी। इस बीच वह अपना सिर दरवाजे पर मारते हुए कह रही थी कि जीजस ने उसे ओहियो की यात्रा करने के लिए कहा है और अब दरवाजा खोलने के लिए कह रहे हैं।

घटना

रोकने आए यात्री पर भी महिला ने किया हमला

एलोम द्वारा विमान का दरवाजा खोलते देख अन्य यात्री घबरा गए और वह उसे रोकने की कोशिश करने लगे। इस बीच एलोम ने एक यात्री के जांघ पर भी काट लिया था। वहीं एक यात्री ने बताया, "विमान के अंदर ऐसा मंजर देखकर सभी यात्री काफी घबरा गए थे। ऐसा लग रहा था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा, लेकिन स्थिति को काबू में करके विमान की आपातकालीन लैंडिंग अरकंसास के बिल और हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई।"

कार्रवाई

आपातकालीन लैंडिंग के बाद महिला को पुलिस को सौंपा गया

विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद चालकदल के सदस्यों ने एलोम को पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद सोमवार को अरकंसास के पूर्वी जिले के जिला कोर्ट से एक दस्तावेज जारी किया गया। इसमें लिखा था, 'पागल महिला उड़ान के दौरान विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थी। ऐसा करते वक्त वह बार-बार कह रही थी कि जीजस ने उसे दरवाजा खोलने का आदेश दिया है।'

बयान

मैरीलैंड में एक पारिवारिक दोस्त से मिलने जा रही थी महिला

मामले में एलोम ने कहा, "मैंने बहुत लंबे समय से सफर नहीं किया था और मैं बहुत चिंचित हो गई थी। मैं शनिवार को अपने पति को बगैर बताए और बिना किसी बैग के घर से मैरीलैंड में एक पारिवारिक दोस्त से मिलने के लिए निकली थी। आमतौर पर मैं ऐसी चीजें बिल्कुल नहीं करती हूं।" अब एलोम के खिलाफ विमान के अंदर हमला और चालकदल सदस्यों के साथ झड़प करने के मामले की जांच शुरू होने की उम्मीद है।