Page Loader
एयरपोर्ट पर नए स्कैनर से मिलेगी राहत, इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ सिक्योरिटी चेक होगा आसान
एयरपोर्ट पर नए स्कैनर लगने से यात्रियों को सिक्योरिटी चेक में होगी आसानी

एयरपोर्ट पर नए स्कैनर से मिलेगी राहत, इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ सिक्योरिटी चेक होगा आसान

लेखन गजेंद्र
Dec 21, 2022
08:37 pm

क्या है खबर?

एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को सिक्योरिटी जांच के दौरान अपने बैग से इलेक्ट्रानिक उपकरणों को हटाना जरूरी नहीं होगा, क्योंकि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) जल्द ही नए तकनीकी मानक लागू करने जा रही है। इसके लागू होने पर एयरपोर्ट पर नए स्कैनर लगे सकेंगे जो बैग से बिना इलेक्ट्रानिक उपकरण को हटाए ही स्कैन करने में सक्षम होंगे। इस तरह के स्कैनर अमेरिका और यूरोप में पहले से उपयोग में लाए जा रहे हैं।

पहल

सुविधाजनक के साथ यात्रियों की सुरक्षा भी होगी मजबूत

BCAS महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने बताया कि सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान को जांचने के लिए आधुनिक मशीनों की जरूरत है। ड्यूअल एक्स-रे, कंप्यूटर टोमोग्राफी और न्यूट्रोन बीम टेक्नोलॉजी जैसी तकनीक से यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी। मौजूदा एक्स-रे मशीन 2D इमेज ही दिखाती है। बता दें, 11 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर 4.27 लाख घरेलू यात्रियों के आने से हालात बिगड़ गए थे। इससे सिक्योरिटी जांच पर असर पड़ा था।