Page Loader
दिल्ली में जोर पकड़ेगी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
दिल्ली में अगले 2-3 दिनों में फिर से तेज बारिश होगी (तस्वीर: एक्स/@inandini_)

दिल्ली में जोर पकड़ेगी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

Sep 10, 2024
09:45 am

क्या है खबर?

मानसून की भारी बारिश ने कई राज्यों में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी इस सप्ताह तेज बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और यह सिस्टम देश के मध्य भाग सहित दिल्ली के करीब से गुजरेगा। इससे 2-3 दिनों तक अच्छी बारिश होगी। इसी को देखते हुए 11 और 12 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश 

इस दिन से होगी दिल्ली-NCR में तेज बारिश 

पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। बुधवार से तेज बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भी भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 सितंबर से राजस्थान में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य 

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, तेलंगाना, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, गुजरात, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान है। बता दें, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के ओडिशा में पुरी के निकट पहुंचने के मद्देनजर राज्य सरकार ने इससे प्रभावित होने वाले जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए संसाधन जुटाए हैं।