
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात
क्या है खबर?
रविवार को अपनी 2 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्राउन प्रिंस का दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
रविवार को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया था।
दौरा
कहां-कहां जाएंगे क्राउन प्रिंस?
क्राउन प्रिंस शेख खालिद सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने भी जाएंगे।
अपने पहले दौरे पर आए शेख खालिद मंगलवार 10 सितंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जाएंगे, जहां वे बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे।
मुंबई दौरा व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिहाज से काफी अहम बताया जा रहा है। क्राउन प्रिंस के साथ बिजनेस डेलीगेशन भी आया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्राउन प्रिंस का स्वागत किया
#WATCH | Delhi: Sheikh Khaled Bin Mohamed Bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi meets Prime Minister Narendra Modi at Hyderabad House. pic.twitter.com/jiGWYnTwpB
— ANI (@ANI) September 9, 2024
मुलाकात
संबंधों को करेंगे मजबूत
अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर गए थे। इस दौरान दोनों देशों ने संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया था।
इसके बाद फरवरी 2022 में, दोनों देशों ने एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए। जुलाई 2023 में भारतीय रुपया और UAE दिरहम (AED) का उपयोग करके सीमा पार लेनदेन की सुविधा के लिए एक स्थानीय मुद्रा निपटान (LCA) प्रणाली की शुरुआत की गई।
दोनों देश शीर्ष व्यापारिक साझेदार में शामिल हैं।