
वायु प्रदूषण: हरियाणा के 14 जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश
क्या है खबर?
दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में वायु प्रदूषण 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है। इसी के मद्देनजर हरियाणा के 14 जिलों में सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, शिक्षा निदेशालय ने उपायुक्त को पत्र जारी कर कहा कि अपने जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलने या बंद करने का निर्णय लें।
इसके बाद उपायुक्तों ने निजी स्कूलों को पत्र भेजा है।
प्रदूषण
हरियाणा में क्या है प्रदूषण की स्थिति?
हरियाणा में प्रदूषण की स्थिति दिल्ली से भी अधिक गंभीर है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 2 दिन पहले फरीदाबाद में 460, हिसार में 456, पानीपत में 455, जिंद में 447, फतेहाबाद में 432, रोहतक में 424, बहादुरगढ़ में 404, बल्लभगढ़ में 398, गुरुग्राम में 367, पलवल में 339, भिवानी में 313, कुरुक्षेत्र में 321, करनाल में 312 और अंबाला में 218 AQI रहा था।
यहां कोई सुधार नजर नहीं आ रहा।
पाबंदियां
दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियां लागू
रविवार से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है।
इसके तहत दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित है और डीजल चालित वाहन नहीं चलेंगे। साथ ही निर्माण गतिविधियों पर रोक रहेगी।
बता दें कि 0-50 के बीच AQI 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच ' बेहद खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और इससे ऊपर खतरनाक है।