उत्तर भारत में भूकंप के झटके, 6.4 दर्ज की गई तीव्रता
क्या है खबर?
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शुक्रवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
इस भूकंप का केंद्र नेपाल रहा जिसकी वजह से उत्तर भारत के कई शहरों में जमीन पर काफी दर तक कंपन महसूस हुई।
बता दें कि दिल्ली में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इससे पहले 15 अक्टूबर को भी झटके महसूस किए गए थे।
केंद्र
नेपाल में 6.4 दर्ज हुई तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल में रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई है।
इस भूकंप के झटके बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए।
भूकंप आते ही लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर भी वीडियो साझा कर रहे हैं।
अभी तक किसी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
पहले भूकंप
इससे पहले भी आए कई भूकंप
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 15 और 16 अक्टूबर को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
उस समय भी भूकंप का केंद्र नेपाल ही था।
बता दें, रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र से 1 से 9 तक की संख्या के आधार पर मापा जाता है। 2.5 से कम तीव्रता का भूकंप इंसानों को महसूस नहीं होता, वहीं 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है।