दिल्ली की वायु गुणवत्ता हुई 'बेहद खराब', 337 दर्ज किया गया AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता एक बार फिर से 'बेहद खराब' दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 337 दर्ज किया गया है, जबकि एक दिन पहले मंगलवार को यह 340 दर्ज किया गया था SAFAR की मानें तो 300 से 400 के बीच AQI बेहद खराब दर्जे का माना जाता है।
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में तीसरे चरण की पाबंदी लागू
रविवार 4 दिसंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 407 AQI के साथ 'गंभीर' दर्ज की गई थी। इसे लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की बैठक हुई। बैठक में ग्रेटेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां लगाई गई हैं। यह 5 दिसंबर, 2022 से लागू है। इसके तहत दिल्ली-NCR में तोड़फोड़ व निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। मेट्रो व राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट को छूट है। दिल्ली-NCR में पराली जलाने की घटना कुछ कम हुई है।