दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंची, निर्माण कार्यों पर पाबंदी
कोहरा बढ़ने के साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़कर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इसे देखते हुए केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने सख्ती की है। पैनल ने दिल्ली और आसपास ग्रेटेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदी लागू कर दी है, जिससे निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। यह निर्णय शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 339 को देखते हुए लिया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
दिल्ली-NCR में लागू रहेगी पाबंदी
जानकारी के मुताबिक, GRAP के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां शुक्रवार से ही लागू कर दी गई हैं, जिसके तहत पूरे दिल्ली-NCR में सरकारी परियोजनाओं को छोड़कर बाकी निर्माण कार्यों और ध्वस्तीकरण पर रोक रहेगी। इस दौरान ईंट भट्टा, कारखाने, हॉट मिक्स प्लांट बंद करना होगा। लोगों से सावर्जनिक परिवहन उपयोग करने की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार पेट्रोल और डीजल के पुराने वाहनों पर रोक लगा सकती है।