तमिलनाडु: IIT मद्रास में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, सभी कॉलेजों के छात्रों का होगा टेस्ट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास में कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिन आठ नए छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद संक्रमित छात्रों की कुल संख्या 191 हो गई है। बीते रविवार को यहां 32 छात्रों में संक्रमण पाया गया था, जिसके बाद कैंपस में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। अब तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सभी कॉलेजों के छात्रों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है।
कई दिनों से संक्रमित पाए जा रहे छात्र
IIT मद्रास में पिछले दो-तीन सप्ताह से छात्रों और कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता देख IIT प्रशासन ने पूरे कैंपस में लॉकडाउन लागू कर दिया है। सभी संकाय के कर्मचारियों, परियोजना कर्मचारी और सभी शोध विशेषज्ञों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। इसी तरह छात्रावास में रहने वाले छात्रों और कर्मचारियों को अपने कमरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
सभी छात्रों का टेस्ट कराएगी राज्य सरकार
IIT मद्रास के बाद अन्ना यूनिवर्सिटी के छह छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन का कहना है कि संक्रमित छात्रों की सेहत स्थिर बनी हुई है। दूसरी तरफ सरकार ने सभी कैंपसों में कोरोना वायरस टेस्टिंग को तेज कर दिया है। अकेले IIT में अभी तक 1,000 से छात्र और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब सरकार ने सभी कॉलेजों के छात्रों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है।
प्रशासन ने हॉस्टल मेस को बताया जिम्मेदार
प्रशासन ने IIT में कोरोना संक्रमण के फैलने के पीछे हॉस्टल मेस को जिम्मेदार ठहराया है। अब छात्रों को उनके कमरों में पैक किया खाना भेजा जा रहा है। इसी तरह जिन यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एक ही मेस है, उन्हें भी खाना पैक कर देने को कहा गया है। यहां छात्र मेस में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद तमिलनाडु के कई कॉलेज खुल चुके हैं।
छात्रों का होगा RT-PCR टेस्ट
राधाकृष्णन ने बताया कि सरकार के शुरुआती विश्लेषण में पता चला है कि IIT में 778 छात्र मौजूद थे और ये सभी एक ही मेस में खाना खा रहे थे। यही संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, "हम अब दूसरे कैंपस पर भी ध्यान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि है कि अगर किसी कैंपस में एक ही मेस या डाइनिंग हॉल है तो वहां पर RT-PCR टेस्ट होने चाहिए।"
तमिलनाडु में संक्रमण की क्या स्थिति?
तमिलनाडु में बीते दिन 1,132 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 10 मौतें हुईं। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 8,01,161 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 11,919 लोगों की मौत हुई है।
देश में एक करोड़ की तरफ बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या एक करोड़ की तरफ बढ़ रही है। भारत में बीते कोरोना के 26,382 नए मामले सामने आए और 387 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,32,547 हो गई है। इनमें से 1,44,096 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घटते हुए 3,32,002 पर आ गई है।