Page Loader
कोरोना वायरस: देश में सुधर रही स्थिति, बीते दिन 55,342 नए मामले और 706 मौतें

कोरोना वायरस: देश में सुधर रही स्थिति, बीते दिन 55,342 नए मामले और 706 मौतें

Oct 13, 2020
10:11 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आए और 706 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में ये 18 अगस्त के बाद सबसे कम नए मामले और 28 जुलाई के बाद सबसे कम मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 71,75,880 हो गई है, वहीं 1,09,856 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 77,760 मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 77,760 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 62,27,295 हो गई है और देश की रिकवरी रेट 86.78 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,73,014 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 8.89 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 15,35,315 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 40,514 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 7,58,951 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 6,256 मरीजों की मौत हुई है। 7,17,915 मामलों और 10,076 मौतों के साथ कर्नाटक और 6,61,264 मामलों और 10,314 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

ज्यादातर राज्यों में नए मामलों में गिरावट

नए मामलों की बात करें तो सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 7,089 नए सामने सामने आए और 165 मरीजों ने दम तोड़ा। ये राज्य में बीते कई महीनों में सामने आए सबसे कम मामले और मौतें हैं। इसी तरह आंध्र प्रदेश में पिछले 86 दिन में सबसे कम 3,224 मामले और तमिलनाडु में पिछले 83 दिन में 4,879 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में बीते दिन 7,606 नए मामले सामने आए जो आम दिनों के मुकाबले कम हैं।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 1,849 नए मामले

राजधानी दिल्ली में कम टेस्ट किए जाने के कारण पिछले 24 घंटे में 1,849 नए मामले सामने आए और 40 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 3,11,188 हो गई है, वहीं 5,809 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 3.77 करोड़ हुए संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.77 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.79 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 78.04 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.15 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 51.03 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.51 लाख मरीजों की मौत हुई है।