Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 72,049 नए मामले, रिकवरी रेट 85 प्रतिशत पार

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 72,049 नए मामले, रिकवरी रेट 85 प्रतिशत पार

Oct 07, 2020
09:24 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 72,049 नए मामले सामने आए और 986 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या 1,000 से कम रही है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 67,57,131 हो गई है, वहीं 1,04,555 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,07,883 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

17 राज्यों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 82,203 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 57,44,693 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 85.01 प्रतिशत है और 17 राज्यों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,99,857 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 8.23 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 14,65,911 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 38,717 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 7,29,307 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 6,052 मरीजों की मौत हुई है। 6,57,705 मामलों और 9,461 मौतों के साथ कर्नाटक और 6,30,408 मामलों और 9,917 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

ज्यादातर राज्यों में सुधर रही स्थिति

नए मामलों की बात करें तो सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 12,258 नए सामने सामने आए और 370 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 5,795 और तमिलनाडु में 5,017 नए मामले सामने आए। इन तीनों राज्यों में स्थिति स्थिर होती हुई नजर आ रही है। वहीं कर्नाटक में बीते दिन 9,993 नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन नए मामलों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों (10,228) के मुकाबल कम रही।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 2,676 नए मामले

दिल्ली में भी कम टेस्ट के कारण पिछले 24 घंटे में 2,676 नए मामले सामने आए और 39 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,95,236 हो गई है, वहीं 5,581 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 3.56 करोड़ हुए संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.56 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.47 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 74.97 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.11 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 49.27 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.47 लाख मरीजों की मौत हुई है।