इस दिन से देख पाएंगे टीवी सीरियल्स के नए एपिसोड्स, जानिए क्या होगी आगे की कहानी
कोरोना कहर की वजह से लगभग 100 दिन रहे लॉकडाउन के कारण हर शख्स अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गया था, लेकिन अनलॉक-1 में कई लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। मुंबई की फिल्म सिटी में भी एक बार फिर चहल-पहल नजर आ रही है। सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु कर दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 13 जुलाई से आप अपने पसंदीदा शोज के नए एपिसोड्स देख पाएंगे।
लौट आई टीवी सीरियल्स के सेट पर रौनक
तीन महीनों बाद 'कुमकुम भाग्य', 'कुंडली भाग्य', 'नागिन 4', 'भाभी जी घर पर हैं', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पवित्र बंधन', 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा', 'तुझसे है राब्ता' और 'कुरबान हुआ' जैसे टीवी शोज के सेट पर फिर से रौनक लौट आई है। लंबे समय तक दर्शक अपने पसंदीदा शोज के रिपीट टेलीकास्ट देखते-देखते बोर हो चुके हैं अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने ही वाला है। एक बार फिर वह ताजा एपिसोड्स देखेंगे।
ऐसी है 'कुमकुम भाग्य' की आगे की कहानी
'कुमकुम भाग्य' की आगे की कहानी को लेकर अभिनेत्री श्रिति झा ने बताया, "प्राची और रणबीर की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है। उनकी चुप्पी इन दोनों को हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग कर सकती हैं, लेकिन एक दूसरे से प्यार का इजहार इनके रिश्ते की नई शुरुआत होगी।" उन्होंने आगे बताया कि फैंस इस ऐपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दर्शकों को हैरान करेगा 'तुझसे है राब्ता'
सीरियल 'तुझसे है राब्ता' में कल्याणी का किरदार निभाने वाली रीमा शेख ने बताया, "हम कल्याणी और मल्हारी की जिंदगी में आने वाले कुछ दिलचस्प मोड़ पर शूटिंग कर रहे हैं। इसकी आगे की कहानी बहुत पेचीदा है, कई खुलासे दर्शकों को हैरान कर देंगे।"
जानिए क्या होगी 'कुंडली भाग्य' की कहानी
'कुंडली भाग्य' के नए एपिसोड में करण के लिए प्रीता के प्यार को दिखाया जाएगा। सीरियल में प्रीता की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा आर्य ने बताया, "करण की बात आते ही प्रीता समझ ही नहीं पाती कि वह अपने दिल की सुने या दिमाग की। लेकिन नए एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि प्रीता, उन लोगों का राज करण के सामने खोलेगी जो उसके खिलाफ साजिश रचते हैं।" यहीं से उनके रिश्ते में भी एक मोड़ आएगा।
सख्ती से किया जा रहा है नियमों का पालन
इन दिनों सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल्स के सेट से कई सितारों की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के अन्य सभी नियमों का पालन करते हुए देखा जा रहा है। नियमों के मुताबिक, सितारे अपने चेहरे से मास्क सिर्फ तभी हटा सकते हैं जब उन्हें कैमरा के सामने शूट करना होगा। जबकि सेट पर केवल 30 प्रतिशत क्रू मेंबर्स को ही शामिल किया जाएगा।