दिल्ली से गुजरात तक जमकर बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
देश के अधिकतर हिस्सों में दोबारा से सक्रिय हुए मानसून के बाद बारिश का दौर जारी है। दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश से इन राज्यों में बिगड़े हालात
गुजरात में भारी बारिश से सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 23 गेट खोल दिए गए हैं। अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट के अलावा दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। जम्मू के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोग बह गए। राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, ओडिशा और त्रिपुरा में भी कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कुछ समय बाद और अधिक दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा। इसके चलते अगले तीन दिन में मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार, बंगाल, मेघालय और मिजोरम सहित पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हे।
इन राज्यों में भी है बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी तरह सिक्किम, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।