Page Loader
दिल्ली कोचिंग हादसा: हाई कोर्ट ने CBI को सौंपी जांच, पुलिस को लगाई कड़ी फटकार
दिल्ली कोचिंग हादसे पर हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है

दिल्ली कोचिंग हादसा: हाई कोर्ट ने CBI को सौंपी जांच, पुलिस को लगाई कड़ी फटकार

लेखन आबिद खान
Aug 02, 2024
04:44 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा, "गनीमत है कि आपने बेसमेंट में घुसे बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।" कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को तो घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी। कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया है।

टिप्पणी

कोर्ट ने कहा- पूरा मामला आपराधिक लापरवाही का

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, "गनीमत है कि जैसे आपने ड्राइवर को गिरफ्तार किया, वैसे पानी का चालान नहीं काट दिया। पूरा मामला आपराधिक लापरवाही का है। जिम्मेदारों को ढूंढिए। आपने कीमती समय बर्बाद किया है। फाइल नहीं जब्त की है। हो सकता है, अब तक उन्हें बदल दिया गया हो। क्या इस तरह जांच होती है? कुछ संस्थाओं ने खुद को कानून से ऊपर समझ लिया है, कुछ तो जवाबदेही होनी चाहिए।"

अपराधी

कोर्ट ने कहा- क्या अपराधी खुद आकर अपराध कबूल करेगा?

कोर्ट ने कहा, "आप ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे आपके पास कोई अधिकार ही नहीं है। आखिर आप पुलिस हैं। आपको सब कुछ मिलेगा। आप जाकर MCD कार्यालय से फाइलें जब्त कर सकते हैं। आपको बताना होगा कि यह कैसे करना है? आपके अधिकारी नौसिखिए नहीं हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि यह कैसे करना है। क्या आपको लगता है कि कोई अपराधी आपके सामने आकर अपना अपराध कबूल करेगा?"

गिरफ्तारी

शख्स को गिरफ्तार करने पर भी कोर्ट ने लगाई फटकार

दरअसल, मामले में पुलिस ने एक कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि गाड़ी के निकलने से पानी बढ़ गया, जिससे गेट टूट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। इस पर कोर्ट ने कहा, "सड़क से गुजर रहे एक शख्स को कैसे गिरफ्तार किया गया? यह उचित नहीं है। इस स्थिति में माफी मांगनी चाहिए। पुलिस का सम्मान तब होता है, जब आप अपराधी को गिरफ्तार करते हैं और निर्दोष को छोड़ देते हैं।"

MCD

MCD को भंग करने की जरूरत- कोर्ट

कोर्ट ने कहा, "सब एक दूसरे के पाले में गेंद डालते रहते हैं। एक साथ मिल कर लोगों के लिए काम नहीं करते हैं। MCD कमिश्नर सुनिश्चित करें कि सभी नाले साफ हों। अगर उन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाया जाए। MCD अपने कर्तव्य निभा नहीं पा रही है। ऐसा लगता है कि MCD को भंग कर देने की जरूरत है। दिल्ली की सिविक एजेंसियों के पास काम के लिए फंड ही नहीं है।"

हादसा

हादसे में गई थी 3 छात्रों की जान

27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि तेज बारिश से इमारत पर लगा गेट टूट गया और पानी बेसमेंट में घुस गया। रस्सियों के सहारे 14 छात्रों को निकाल लिया गया था, लेकिन 3 को नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।