Page Loader
राजस्थान: जयपुर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
राजस्थान के कोचिंग सेंटर में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

राजस्थान: जयपुर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2024
04:18 pm

क्या है खबर?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। घटना के समय सेंटर में कई छात्र और अन्य लोग मौजूद थे। हादसे की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने 35 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हादसा

कोचिंग सेंटर के नीचे फर्नीचर की दुकान में लगी थी आग

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोपालपुरा में फर्नीचर की दुकान के ऊपर कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें छात्रों को कम्प्यूटर संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है और प्लेसमेंट होता है। यहां दोपहर बाद फर्नीचर की दुकान में आग लगी थी, जिसकी लपटें कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई। दमकल के वाहनों ने कोचिंग सेंटर की खिड़कियां तोड़कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच चल रही है।

ट्विटर पोस्ट

कोचिंग सेंटर में लगी आग