
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, जानें कितने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 23 जून को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए है।
इसकी घोषणा होने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर छात्रों को शुभकामनाएं दी थी।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
परीक्षाएं
नहीं हुईं बची हुईं परीक्षाएं
बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च में हुआ था, लेकिन कुछ विषय के पेपर्स कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिए गए थे। जिन्हें बोर्ड ने बाद में रद्द करने के फैसला लिया था।
इसके बाद अब रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया है।
इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट जारी होने में भी देरी हो गई है। आमतौर पर यह मई में घोषित किया जाता है।
जानकारी
इतने छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 3.84 लाख छात्रों ने और 12वीं के लिए 2.66 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि बोर्ड ने 25 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया था।
टॉपर
10वीं टॉपर के आए 100 प्रतिशित नंबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं का पास प्रतिशित 73.62 प्रतिशित और 12वीं का 78.59 प्रतिशित रहा है।
अगल हम टॉपर्स की बात करें तो इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत (600 में से 600) नंबर हासिल कर टॉप किया है।
वहीं प्रशंसा राजपूत 99.33 प्रतिशित नंबर के साथ दूसरे और भारती यादव 89.67 नंबर के साथ तीसरे नंबर पर है।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट gbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट के लिए लिंक दिखाई देगा।
आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
अब सबमिट बटन पर टैप करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
बच्चों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 23, 2020
आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं।
आप सबको मेरी ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएँ।
साथ ही कहना चाहता हूँ कि परिणाम से पहले मेरा भी चिंता भाव वही रहता था जो इस वक़्त आपका है, हमारे प्रयास भिन्न हो..