
शराब नीति मामला: CBI की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम, बनाया गया आरोपी
क्या है खबर?
दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ताजा चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है।
CBI ने अपनी चार्जशीट में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के सहयोगी बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढाल का नाम भी शामिल किया है।
ये पहली बार है जब मामले से संबंधित CBI की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम आया है।
रिपोर्ट
आरोपियों की भूमिका की जांच में जुटी CBI
NDTV के सूत्रों के मुताबिक, मामले में जांच एजेंसी आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सिसोदिया और अन्य आरोपियों की भूमिका पर अपनी जांच जारी रखे हुए है। इससे पहले CBI ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ की थी।
पूछताछ के बाद केजरीवाल ने शराब नीति से संबंधित इस पूरे मामले को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि AAP नेताओं को जानबूझकर इस मामले में बदनाम किया जा रहा है।
आरोप
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप भी है, जिस कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ।
सिसोदिया पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी लिए बिना कोरोना वायरस महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।
घोटाला
क्या है नई शराब नीति का मामला?
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई शराब नीति लागू की थी। इसके तहत शराब के ठेकों को निजी हाथों में सौंपा जाना था और 32 जोन में 849 दुकानें खुलनी थीं। उपराज्यपाल ने इस नीति में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए CBI जांच की सिफारिश की थी।
जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।
जेल
जेल में बंद हैं सिसोदिया
शराब नीति मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया जेल में बंद हैं। उन्हें CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेल में ही सिसोदिया से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
31 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
17 अप्रैल को कोर्ट ने CBI और ED से जुड़े दोनों मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।
पूछताछ
ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी से की थी पूछताछ
शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी पूछताछ की थी।
ED का आरोप है कि शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कविता और AAP के बीच एक सौदा हुआ था, जिसमें कविता ने 100 करोड़ रुपये देकर यह हिस्सेदारी खरीदी थी।
बीती 21 मार्च को ED ने कविता से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी।