मनीष सिसोदिया नई शराब नीति मामले में गिरफ्तार, AAP ने कहा- लोकतंत्र के लिए काला दिन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज नई शराब नीति से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सिसोदिया ने पहले ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और पार्टी से उनके परिवार का ख्याल करने की बात कहकर आए थे। पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरे दिन CBI कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
AAP ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र का काला दिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया को आज रात CBI के मुख्यालय में हिरासत में रखा जाएगा और कल सुबह उन्हें कोर्ट से सामने पेश किया जाएगा। दिल्ली AAP ने इस गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकतंत्र के लिए काला दिन! भाजपा की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया। भाजपा ने ये गिरफ्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है।'
केजरीवाल बोले- मनीष बेकसूर हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया को बेकसूर बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।' केजरीवाल सिसोदिया के घर उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं।
AAP सांसद संजय सिंह बोले- तानाशाही का अंत जरूर होगा
सिसोदिया ने की थी परिवार का ख्याल रखने की अपील
CBI ऑफिस पहुंचने से पहले सिसोदिया ने कहा था, "मेरी जिंदगी अच्छी चल रही थी। सब छोड़कर केजरीवाल जी के साथ आया। झुग्गी-झोपड़ी में काम करने लगा। आज जब मुझे जेल भेज रहे हैं तो मेरी पत्नी अकेली रहेगी। वो बहुत बीमार रहती है। बेटा कनाडा में पढ़ता है। आपको उनका ध्यान रखना होगा।" उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा, "ये मत समझना कि मनीष चाचा जेल गए तो छुट्टी हो गई। छुट्टी नहीं होने वाली। मन लगाकर पढ़ना।"
जेल में रहना पड़े तो परवाह नहीं- सिसोदिया
पूछताछ के लिए निकलने से पहले सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था, 'आज फिर CBI ऑफिस जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।'
क्या है दिल्ली का शराब नीति घोटाला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस नीति में अनियमितताओं की आशंका जताते हुए मामले की जांच CBI से कराने की सिफारिश की थी। जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने अपनी जांच के बाद इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
मनीष सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है, जिस कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ। सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना कोविड महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।