CBI ने किया ऑनलाइन बाल यौन शोषण के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश, 23 FIR दर्ज
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बच्चों का ऑनलाइन यौन शोषण करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।
मामले में CBI की मंगलवार को देश के 14 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ 77 जगहों पर छापेमारी करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
बता दें कि CBI ने इस मामले में रविवार को कुल 83 आरोपियों के खिलाफ कुल 23 मामल दर्ज किए थे।
पृष्ठभूमि
CBI को मिल रही थी बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण की शिकायत
CBI के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि लंबे समय से अलग-अलग सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को प्रसारित किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।
इसमें आरोपी बाल यौन शोषण से जुड़े वीडियो और उनके लिंक शेयर करके गैर-कानूनी तरीके से कमाई कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जल निगम के एक इंजीनियर द्वारा बच्चे के यौन शोषण के मामले में ऐसी ही जानकारी सामने आई थी।
निगरानी
CBI की टीमें लंबे समय से कर रही थी निगरानी
जोशी ने बताया कि CBI ने ऐसे मामलों की जांच के लिए विशेष यूनिट बनाई है। जिसने ऐसे मामलों पर गंभीरता से निगाह रखी और उनकी तह तक पहुंच गई।
जांच में सामने आया कि बच्चों का ऑनलाइन यौन शोषण करने के लिए 50 से अधिक ग्रुप संचालित है और उनसे 5,000 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।
इसके बाद CBI ने 14 नवंबर को यानी बाल दिवस के दिन 83 लोगों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए।
छापेमारी
CBI की टीम ने इन राज्यों में की छापेमारी
CBI की 80 टीमों ने मंगलवार को दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के जालौन, मऊ, चंदौली, बनारस, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, बिहार के पटना, सिवान, हरियाणा के यमुनानगर, पानीपत, सिरसा में छापेमारी की।
इसी तरह ओडिशा के भद्रक, जाजपुर, ढेंनकनाल, राजस्थान के अजमेर, झुंझुनू, जयपुर, नागौर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र के जालौन, सलवाड, धुले, हिमाचल प्रदेश के सोलन तथा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की।
जानकारी
CBI ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर बदामद किए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
जोशी ने बताया कि CBI ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मामले से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए हैं। ओडिशा में तो टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
बयान
100 से अधिक देशों से जुड़े हैं आरोपियों के तार
जोशी ने बताया कि ऑनलाइन यौन शोषण के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने 50 से अधिक ग्रुपों में 5,000 से अधिक आरोपी बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री साझा कर रहे हैं।
इन ग्रुपों में पाकिस्तान, कनाडा, बांग्लादेश, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका, अमेरिका, अजरबैजान, ब्रिटेन, बेल्जियम और यमन सहित 100 से अधिक देशों के लोग भी शामिल है।
ये लोग इन ग्रुपों में लिंक, वीडियो, फोटो, मैसेज, पोस्ट आदि के जरिए बाल यौन शोषण सामग्री का प्रसार कर रहे थे।
प्रयास
विदेशी आरोपियों तक पहुंच बनाने में जुटी है CBI टीम
जोशी ने बताया कि CBI की टीम विदेशी आरोपियों तक पहुंचने के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है। ऑनलाइन ग्रुपों के जरिए आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी तरह छापेमारी में हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और बरामद किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को दबोचा जाएगा।