देश में बनेंगे 3 सेमीकंडक्टर संयंत्र, साल में बनेंगी 300 करोड़ चिप
क्या है खबर?
केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में देश में 3 सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी। इनकी अनुमानित लागत 1.26 लाख करोड़ रुपये है।
CNBC आवाज के मुताबिक, इनमें पहला और दूसरा संयंत्र गुजरात में, जबकि तीसरा संयंत्र असम में लगेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुजरात के धोलेरा औद्योगिक क्षेत्र में 91,000 करोड़ रुपये की लागत से पहला संयंत्र टाटा और पावरचिप ताइवान की मदद से स्थापित होगा।
तकनीक
योजना से मिलेगा 26,000 लोगों को रोजगार
वैष्णव ने बताया, "सेमीकंडक्टर फैब में प्रतिमाह 50,000 वेफर्स बनेंगे। एक वेफर में 5,000 चिप होती हैं। संयंत्र में साल में 300 करोड़ चिप बनेंगी। ये चिप 8 सेक्टर को कवर करेंगी, जिसमें हाइपावर कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिक वाहन, दूरसंचार, रक्षा, ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। सभी में यह चिप लगेगी। संयंत्र में बहुत एडवांस तकनीक से इन चिप्स का निर्माण किया जाएगा।"
योजना से 26,000 लोगों को प्रत्यक्ष और एक लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अश्विनी वैष्णव
#WATCH केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने का अहम फैसला लिया है। पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब टाटा और पावरचिप-ताइवान द्वारा स्थापित किया जाएगा, जिसका संयंत्र धोलेरा में होगा..." pic.twitter.com/bCpS5EbJNm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024