Page Loader
वायरल वीडियो: जब जन औषधि योजना की लाभार्थी की बात सुनकर भावुक हो गए थे प्रधानमंत्री
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री का भावुक वीडियो शेयर किया

वायरल वीडियो: जब जन औषधि योजना की लाभार्थी की बात सुनकर भावुक हो गए थे प्रधानमंत्री

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2023
02:05 pm

क्या है खबर?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन पलों को साझा किया जब एक लाभार्थी की बात सुनकर वह भावुक हो गए थे। वीडियो में उत्तराखंड की एक महिला लाभार्थी अपनी कहानी बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने भगवान को नहीं देखा, लेकिन उन्होंने नरेंद्र मोदी को ईश्वर के रूप में देखा है। यह कहते हुए महिला रो पड़ती है। महिला की बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भावुक हो जाते हैं।

पल

वीडियो में महिला लाभार्थी ने क्या कहा?

वीडियो में महिला ने बताया, "मुझे 2011 में लकवा का अटैक आया था और बोल नहीं पाती थी। दवाएं काफी महंगी थीं, जिससे इलाज मुश्किल हो गया। जन औषधि केंद्र शुरू होने के बाद जो दवाएं पहले 5,000 रुपये की आती थीं, अब वह 1,500 रुपये की आती हैं। बचे पैसों से अब फल खाती हूं।" बता दें कि पूरे देश में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र हैं, जिनमें सस्ते दामों पर 1,759 जेनरिक दवाएं मिलती हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में लाभार्थी की कहानी सुन भावुक हो पड़े प्रधानमंत्री