
रोहित शर्मा भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला देखने ओवल पहुंचे, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। शनिवार (2 अगस्त) को मुकाबले का तीसरा दिन है। ऐसे में भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इस बीच भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम का समर्थन करने के लिए ओवल पहुंच गए। उनका स्टेडियम में प्रवेश करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें रोहित का वीडियो
#WATCH | United Kingdom | Indian Cricketer Rohit Sharma arrives at The Oval in London for #INDvsEND Fifth Test Day 3 match. pic.twitter.com/rM6MXMsazd
— ANI (@ANI) August 2, 2025
दौरा
यूरोप के दौरे पर हैं रोहित
रोहित इन दिनों पत्नी रितिका और परिवार के साथ यूरोप दौरे पर हैं। वह इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट देखने का फैसला किया है। बता दें कि रोहित ने 7 मई को भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, रोहित अभी वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।