'कुली' का ट्रेलर आया, रजनीकांत का स्वैग देख लोग बाेले- 1,000 करोड़ कहीं नहीं गए
क्या है खबर?
जल्द ही कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन्हीं में से एक है रजनीकांत की 'कुली', जिसका इंतजार न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदीभाषी दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। यह एक पेन इंडिया फिल्म है, जो तमिल समेत हिंदी और कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। भारी-भरकम बजट में बनाई गई इस फिल्म के ट्रेलर की राह दर्शक पिछले काफी समय से देख रहे थे और अब आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो गया है।
ट्रेलर
रजनीकांत के स्टाइल ने खींचा ध्यान
'कुली' में रजनीकांत का स्वैग देखने लायक है। 3 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देख तो लगता है कि दर्शकों को एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म की सौगात मिलने वाली है। घड़ियों और सोने की तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में रजनीकांत तस्कर बने हैं। नागार्जुन अक्किनेनी भी धमाका करने के पूरे मूड में हैं। कुली' लोकेश कनगराज के LCU यूनिवर्स की फिल्म है। इस यूनिवर्स के तहत लोकेश 'लियो', 'कैथी' और 'विक्रम' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
प्रतिक्रिया
लोगों को भा गया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर देख जनता फिर रजनीकांत की मुरीद हो गई है। एक यूजर ने लिखा, 'भाई लिखकर ले लो, 1,000 करोड़ कहीं नहीं गए।' एक लिखते हैं, 'बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने आ रहे थलाइवा।' एक ने लिखा, 'जबरदस्त। 5 दिन में 500 करोड़ पक्के।' एक कमेंट है, 'लोकेश, रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर मतलब धमाका तय है।' एक लिखते हैं, 'थलाइवा फिर बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाएंगे।' ज्यादातर लोगों ने फिल्म के ट्रेलर और रजनीकांत का फायद बताया है।
सेंसर बोर्ड
कुली को सेंसर बोर्ड से मिला 'A' सर्टिफिकेट
'कुली' को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। इसे बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है। मतलब यह कि रजनीकांत के 18 साल से कम उम्र वाले प्रशंसक उनकी यह फिल्म नहीं देख पाएंगे। लगभग 375 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही 'कुली' भारत की बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशन की कमान लोकश कनगराज ने संभाली है। फिल्म काे लेकर इतना उत्साह देखते हुए इसके इंटरनेशनल राइट्स भी करीब 70 करोड़ रुपये में बिके हैं।
टकराव
कुली में आमने-सामने होंगे रजनीकांत और आमिर
'कुली' में कई जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इनमें से एक सीन रजनीकांत और आमिर खान के बीच होगा, जिसमें दोनों के बीच एक तगड़ा टकराव देखने को मिलेगा। 'कुली' के साथ हमसिनी एंटरटेनमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के लिए तैयारी कर रहा है। इसका लक्ष्य 100 से ज्यादा देशों में पहुंचना है, जिससे यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज में से एक बन जाएगी।
भिड़ंत
'वॉर 2' से टकराएगी 'कुली'
'कुली' का सामना सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से होगा। दरअसल, ये दोनों ही फिल्में इस साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। 'वॉर 2' के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी भी इसका हिस्सा हैं। यशराज के स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' और 'वॉर 2' में कौन बाजी मारती है।