नेक्सजू मोबिलिटी गुजरात में बनाएगी स्मार्ट EV पार्क, करेगी 5,000 करोड़ रुपये का निवेश
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी गुजरात में एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पार्क स्थापित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। नेक्सजू की अगले 10 सालों में इस परियोजना में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि जमीन आवंटित होने के बाद प्रस्तावित EV पार्क परियोजना पर काम अगले साल शुरू हो जाएगा।
स्मार्ट EV पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रस्तावित स्मार्ट EV पार्क एक औद्योगिक पार्क होगा, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, सामान्य टेस्टिंग सुविधाएं, सामान्य रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) यूनिट्स, आवास, शैक्षिक और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी ने कहा कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी निर्माण, पावरट्रेन और अन्य EV कंपोनेंट्स में नवीनतम पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए नई सुविधाएं भी शामिल होंगी। नेक्सजू ने बताया कि पार्क उन स्टार्टअप काे भी सपोर्ट करेगा, जिनके पास विजन और तकनीक है, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की कमी है।
पार्क से इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
कंपनी ने एक बयान में कहा, "नेक्सजू मोबिलिटी गुजरात में स्मार्ट EV पार्क से 5,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।" आगे कहा गया है कि प्रस्तावित पार्क हब के रूप में काम करेगा, जिसमें EV निर्माता कंपनियों, पेशेवरों, मालिकों और यूजर्स के लिए व्यापक समाधान प्रदान किया जाएगा। नेक्सजू मोबिलिटी के संस्थापक अतुल्य मित्तल ने कहा, "पार्क की स्थापना से EV निर्माण केंद्र के रूप में राज्य की स्थिति मजबूत होगी।"