LOADING...
बिलकिस बानो गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को रविवार तक आत्मसमर्पण करने को कहा
बिलकिस बानो मामला: दोषियों को आत्मसमर्पण करने के आदेश

बिलकिस बानो गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को रविवार तक आत्मसमर्पण करने को कहा

लेखन महिमा
Jan 19, 2024
06:10 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों की याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस याचिका में दोषियों ने आत्मसमर्पण करने और वापस जेल भेजे जाने से पहले और समय की मांग की थी। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की अगुवाई वाली पीठ ने दोषियों को रविवार तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। बता दें कि इन सभी दोषियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा था।

आदेश 

कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि आवेदन में जो कारण दिए गए हैं वह दोषियों को 2 सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने के 8 जनवरी के आदेश का पालन करने से नहीं रोकते हैं। बता दें कि कोर्ट ने 8 जनवरी को इस मामले में सभी दोषियों की रिहाई को रद्द कर दिया था और उनसे अगले 2 सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था।

कारण

 दोषियों ने अपनी याचिका में क्या-क्या कारण दिए थे?

मामले में एक दोषी गोविंद नाई ने अपनी याचिका में कोर्ट को बताया कि वह 55 वर्ष का है और उसके ऊपर अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख की जिम्मेदारी है। उसने बताया है कि वह अपने 2 बच्चों का भी भरण-पोषण करता है और हाल में सर्जरी भी कराई है। ऐसे ही मामले में अन्य दोषियों में से किसी ने बेटे की शादी, किसी ने स्वास्थ्य कारण, तो किसी ने वित्तीय समस्या का उल्लेख किया था।

मामला 

क्या है मामला?

गुजरात दंगों के दौरान 3 मार्च, 2002 को दंगाइयों ने दाहोद में बिलकिस बानो के परिवार पर हमला कर उनकी 3 वर्षीय बेटी समेत 7 लोगों की हत्या कर दी। दंगाइयों ने 21 वर्षीय बानो के साथ गैंगरेप भी किया था। तब वह 5 महीने की गर्भवती थीं। 2004 में गैंगरेप के 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। गुजरात सरकार ने जेल में उनके बर्ताव को देखते हुए 15 अगस्त, 2022 को उन्हें रिहा कर दिया था।

कोर्ट 

कोर्ट ने आरोपियों की रिहाई क्यों रद्द की थी?

8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जिस राज्य (महाराष्ट्र) में दोषियों के खिलाफ सुनवाई और उन्हें सजा हुई, उस राज्य की सरकार ही दोषियों को रिहा करने का आदेश जारी कर सकती है और जिस राज्य (गुजरात) में अपराध हुआ, वो रिहाई का आदेश जारी नहीं कर सकती। इसी कारण कोर्ट ने गुजरात सरकार के रिहाई के आदेश को रद्द कर दिया था।