
शुभमन गिल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ एक बल्लेबाज के तौर पर 5 मैचों की इस सीरीज में उनका सफर समाप्त हो गया। उन्होंने पूरी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। ऐसे में आइए उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा गिल का प्रदर्शन
गिल ने सीरीज में 5 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 75.40 की उम्दा औसत के साथ 754 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 4 शतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। उनके बल्ले से 85 चौके और 12 छक्के निकले। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में 147 और 8, एजबेस्टन में 269 और 161, लॉर्ड्स में 16 और 6, ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 और 103, ओवल में 21 और 11 के स्कोर किए।
टेस्ट
एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
गिल एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने हैं। इस सूची में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट की 9 पारियों में 90 की औसत से 810 रन बनाए थे। गिल ने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 752 रन बना दिए थे। उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे।
रिकॉर्ड
गिल ने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा
गिल ने ओवल टेस्ट में सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने कप्तान के तौर पर एक सीरीज में 732 रन बनाए थे। गिल अब उनसे आगे निकल गए हैं। गावस्कर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 1978-79 की सीरीज में 6 टेस्ट की 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला था। पूर्व भारतीय दिग्गज ने 205 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी।
सर्वोच्च
कप्तान के तौर पर सर्वोच्च पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान
इस सीरीज में गिल टेस्ट में सर्वोच्च पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान भी बने। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2019 में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे। तीसरे पायदान पर भी कोहली (243 रन बनाम श्रीलंका, 2017) हैं। गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक दोहरा शतक (269) लगाया था। गिल भारत के लिए विदेशी धरती पर 250+ रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज थे।