
ओवल टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को दिया 374 रन का लक्ष्य, ऐसी रही दूसरी पारी
क्या है खबर?
ओवल टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 396 रन पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 374 रन बनाने होंगे। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी (118) खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 53, आकाश दीप ने 63 और वाशिंगटन सुंदर ने 53 रन अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड से जोश टंग ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। आइए भारत की दूसरी पारी पर एक नजर डालते हैं।
शतक
यशस्वी ने खेली शानदार शतकीय पारी
यशस्वी ने 164 गेंदों का सामना किया और 118 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चोके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 71.95 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का छठा और इंग्लैंड की धरती पर दूसरा शतक रहा। इस टीम के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने चौथा शतक लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 19 पारियों में 62.38 की औसत के साथ 1,123 रन बनाने में सफल रहे हैं।
अर्धशतक
आकाश दीप ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
आकाश दीप ने 94 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 70.21 की रही। इस खिलाड़ी ने यशस्वी के साथ मिलकर 150 गेंदों में 107 रन की साझेदारी निभाई। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा। आकाश दीप ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 11.64 की औसत से 163 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर
जडेजा ने अपने नाम की ये उपलब्धि
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने 10 से ज्यादा 50+ के स्कोर और 10+ विकेट चटकाए हैं। ये खिलाड़ी गैरी सोबर्स और जडेजा हैं। जडेजा इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में 6 या उससे नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जडेजा ने सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोबर्स ने 5 बार ये कारनामा किया था। जडेजा ने छठी बार 50+ का स्कोर बनाया।
पारी
ऐसी रही सुंदर और जडेजा की पारी
सुंदर ने 46 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 115.22 की रही। ये उनके टेस्ट करियर का 5वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। जडेजा ने 77 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके निकले। जडेजा के टेस्ट करियर का यह 27वां अर्धशतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 11वां अर्धशतक जड़ा।
गेंदबाजी
टंग ने पहली बार भारत के खिलाफ चटकाए 5 विकेट हॉल
टंग ने 30 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 125 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा और भारत के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। भारत के खिलाफ टंग ने 3 टेस्ट खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 29.05 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। उन्होंने यशस्वी (118), केएल राहुल (7), जडेजा (53), वाशिंगटन (53) और सिराज (0) को अपना शिकार बनाया।