LOADING...
अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी, 15 अप्रैल से होगा पंजीयन
अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी (फाइल फोटो)

अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी, 15 अप्रैल से होगा पंजीयन

लेखन आबिद खान
Apr 14, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

अमरनाथ यात्रा की तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक यानी 53 दिन चलेगी। यात्रा के लिए पंजीयन 15 अप्रैल से शुरू होंगे। यात्रा पर जाना से पहले श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बता दें कि इस बार यात्रा की अवधि पिछले साल के मुकाबले 10 दिन कम है।

गाइडलाइन

यात्रा के लिए क्या है गाइडलाइन?

यात्रा के लिए श्रद्धालुों की उम्र 13 साल से कम या 70 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। पंजीयन के लिए अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र जरूरी होगा। प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीयन शुल्क 150 रुपये है। यात्रा शुरू करने से पहले रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी (RFID) कार्ड लेना भी जरूरी होगा।

अमरनाथ

क्यों खास है अमरनाथ धाम?

अमरनाथ गुफा जम्मू-कश्मीर के लिद्दर वैली में अमरनाथ पर्वत पर है। कहा जाता है कि साल 1,850 में बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम गडरिए ने पहली बार इस गुफा को देखा था। ये जगह समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। ये एकमात्र ऐसा शिवलिंग है, जिसका निर्माण प्राकृतिक तरीके से होता है। इस शिवलिंग के पास में 2 छोटी संरचनाएं भी बनती हैं, जिन्हें माता पार्वती और भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है।