ईरान ने इजरायल के जब्त जहाज के साथ 17 भारतीयों को भी बनाया बंधक- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव की आग अब भारत तक पहुंच गई है।
शनिवार को UAE तट पर ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल का एक कंटेनर जहाज जब्त कर लिया। इसके 25 चालक दल के सदस्यों में से 17 भारतीय भी हैं।
ईरान की सरकारी स्वामित्व वाली IRNA समाचार एजेंसी के अनुसार, कंटेनर जहाज MSC एरीज को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक हेलिबॉर्न ऑपरेशन चलाकर जब्त कर लिया गया था।
प्रयास
भारतीय नागरिकों की रिहाई के किए जा रहे हैं प्रयास
NDTV ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "हमें पता है कि ईरान ने मालवाहक जहाज 'MSC एरीज' को अपने नियंत्रण में ले लिया है। जहाज पर 17 भारतीय नागरिक हैं। हम ईरान से राजनयिक चैनलों के माध्यम से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए संपर्क में हैं।"
जहाज के संचालक इतालवी-स्विस समूह MSC ने पुष्टि की है कि जहाज पर ईरानी अधिकारी सवार थे और उन्होंने इसे जब्त करने में मदद की है।
बयान
कंपनी ने भी जारी किया बयान
MSC कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमें यह पुष्टि करते हुए खेद है कि गोर्टल शिपिंग इंक के स्वामित्व वाली MSC एरीज (जो कि जोडिएक मैरीटाइम से संबद्ध है और MSC के लिए चार्टर्ड है) को ईरानी अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से ईरान की ओर मोड़ लिया।"
कंपनी ने कहा, "जहाज पर 25 चालक दल हैं और हम उनकी सुरक्षा और जहाज की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
जानकारी
इजरायल पर कभी भी हमला कर सकता है ईरान
ईरान और इजरायल के तनाव बढ़ गया है। ऐसे में ईरान कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है। ईरान ने लगभग 2 सप्ताह पहले सीरिया के दमिश्क में अपने दूतावास के कांसुलर अनुभाग पर हवाई हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है।