Page Loader
IPL 2025 में खत्म हुआ गुजरात टाइटंस का सफर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस का IPL 2025 में सफर समाप्त हो गया है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 में खत्म हुआ गुजरात टाइटंस का सफर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

May 30, 2025
11:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शुक्रवार (30 मई) को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मिली 20 रन की हार के साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) का सफर समाप्त हो गया। हालांकि, इस बार उसका प्रदर्शन पिछले बार के मुकाबले काफी अच्छा रहा। IPL 2024 में टीम 8वें स्थान पर रही थी। इस बार टीम 14 लीग मुकाबलों में से 9 जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी। आइए टीम के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

GT ने इस संस्करण में जीते 9 मुकाबले

GT को इस संस्करण के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन उसके बाद उसने लगातार 4 मैच जीतते हुए जबरदस्त वापसी की। वह लीग चरण के 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज करने में सफल रही, जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसी अब तरह एलिमिनेटर में भी उसे हार झेलनी पड़ी है। टीम ने लीग चरण के समापन पर 18 अंक (+0.254) के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

जीत

GT ने इन टीमों के खिलाफ दर्ज की जीत

GT ने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार के बाद वापसी करते हुए MI, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ समेत 5 और मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि अन्य में हार झेली। DC के खिलाफ 10 विकेट की जीत इस संस्करण में उसकी सबसे बड़ी जीत रही है।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

GT के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बल्ले से 15 मैच में 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से 759 रन निकले हैं। उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108* रन रहा। कप्तान शुभमन गिल ने 15 मैच में 50.00 की औसत और 155.87 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93* रन रहा है।

गेंदबाजी

गेंदबाजी में इनका रहा बोलबाला

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पूरे संस्करण GT के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 15 मैचों में 19.52 की औसत और 8.27 की इकॉनमी से कुल 25 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। इसी तरह साई किशोर ने भी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 15 मैच में 20.68 की औसत और 9.24 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।