भाजपा विधायक बोलीं- गोमूत्र और गोबर से किया जा सकता है कोरोना वायरस का इलाज
एक ओर जहां दुनिया भर के शीर्ष वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों के बाद भी अभी तक कोरोना वायरस (COVID-19) का इलाज नहीं ढूंढा जा सका है, वहीं असम की भाजपा विधायक ने इसका इलाज ढूंढ लिया है। विधायक सुमन हरिप्रिया की मानी जाए तो लोग गौमूत्र और गोबर का उपयोग कर इस जानलेवा बीमारी का इलाज कर सकते हैं। उन्होंने सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पशु तस्करी पर चर्चा के दौरान यह बात कही।
कोरोना वायरल के इलाज में गाय का गोबर बहुत कारगर- हरिप्रिया
हरिप्रिया ने दावा किया कि गोमूत्र कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक कर सकता है। उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि गाय का गोबर बहुत उपयोगी है। किसी क्षेत्र को शुद्ध बनाने के लिए वहां गोमूत्र का छिड़काव किया जाता है। मेरा मानना है कि गौमूत्र और गोबर का उपयोग कर कोरोनो वायरस जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है।" यह पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने गायों की चमत्कारी शक्तियों पर टिप्पणी की है।
भाजपा नेताओं का गायों के प्रति है विशेष प्रेम
गायों को लेकर भाजपा नेताओं का विशेष प्रेम रहा है। साल 2019 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि गाय ही एकमात्र जैसा जानवर है जो ऑक्सीजन छोड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि मालिश से सांस की बीमारी का इलाज किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि आयुष मंत्रालय दवा निर्माण में गोमूत्र का उपयोग करना चाहता है। इसका उपयोग कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में किया जा सकता है।
कोरोना वायरस से अब तक हुई 3,000 लोगों की मौत
हरिप्रिया के बयान से जाहिर होता है कि उन्हें कोरोना वायरस की गंभीरता का पता नहीं है। दिसंबर में चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने अब तक दुनियाभर में 3,000 लोगों की जान ले ली है। वर्तमान में यह 60 देशों में फैल चुका है और भारत में भी पांच लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सबसे पहले केरल में मिले तीन संक्रमितों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना की चपेट में आए दुबई गए भारतीय युवक
कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर सोमवार को दो लोगों की जांच की गई थी। जिसमें उनके इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक मरीज दिल्ली और दूसरा तेलंगाना का है। तेलंगाना में तकनीकी प्रशिक्षण लेने के बाद बेंगलुरू की कंपनी में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर काम करने वाला 24 वर्षीय युवक कंपनी के काम से दुबई गया था और हांगकांग के लोगों के साथ काम किया था। वहीं वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गया।
नोएडा में बंद किया गया स्कूल
कोरोना वायरस के डर से नोएडा में एक स्कूल को बंद कर दिया गया है। स्कूल प्रशासन को पता चला है कि दिल्ली में पाए गए संक्रमित युवक ने पिछले सप्ताह एक जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लिया था। उस पार्टी में उसके बच्चे और स्कूल के उसके दोस्त भी गए थे। ऐसे में स्कूल को बंद कर दिया गया है। चिकित्सा मंत्रालय की ओर से पार्टी में गए सभी लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा रही है।