Page Loader
कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में सामने आए 841 नए मामले, 3 मरीजों की मौत
पिछले 7 महीनों में पहली बार एक दिन में 800 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं

कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में सामने आए 841 नए मामले, 3 मरीजों की मौत

लेखन नवीन
Dec 31, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं। इनमें केरल, कर्नाटक और बिहार का एक-एक मरीज शामिल है। इसके अलावा देश में रविवार को सक्रिय मामले बढ़कर 4,309 हो गए हैं।

रिपोर्ट

19 मई को सामने आए थे 865 नए मामले 

भारत में 19 मई, 2023 को कोरोना वायरस के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद से मामलों में कमी आती गई और 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी। इसके बाद कोरोना के JN.1 वेरिएंट सामने आने और ठंड बढ़ने के साथ संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे। हालिया दिनों में कोरोना संक्रमण से देश में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपील

केंद्र सरकार ने राज्यों किया सतर्क

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों को सतर्क किया है। विशेषकर केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। कर्नाटक सरकार ने बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए साल के उत्सव के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों से न जाने की अपील की है।

कोरोना संक्रमण

देश में कोरोना से अब तक 5.3 लाख लोगों की मौत

2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के बाद से राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत के करीब है और 4.4 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच देश में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं, जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.2.86 सब-वेरिएंट से निकला है। इसकी स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हैं। यह पहले पाए गए XBB.1.5 और HV.1 वेरिएंट से अधिक खतरनाक है। इसका पहला मामला इसी साल 25 अगस्त को यूरोप के लक्जमबर्ग में सामने आया था। इसके बाद यह इंग्लैंड, आइसलैंड, फ्रांस और अमेरिका में भी फैल गया। अब भारत में इसके मामले सामने आए हैं।