
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 6,050 नए मामले, कल से 13 प्रतिशत अधिक
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले सामने आए, जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। ये गुरुवार को सामने आए मामलों के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,45,104 हो गई है। इनमें से 5,30,943 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।
संक्रमण
सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए
बीते दिन महाराष्ट्र में 803 नए मामले सामने आए, वहीं दिल्ली में 606 मामले पकड़ में आए।
केंद्र सरकार ने आज मामले पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसके अलावा कोविड महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान चिकित्सा उपकरण, जरूरी दवाइयों, इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड, मानव संसाधन और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया जाएगा।।