कोरोना महामारी के बाद से भारत में हवाई किराया 41 प्रतिशत बढ़ा- अध्ययन
हवाई यात्रा के किराये पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) एशिया-पैसिफिक के एक अध्ययन में सामने आया है कि एशिया-प्रशांत और मध्य-पूर्व में कोरोना वायरस महामारी के बाद किराया तेजी से बढ़ा है। फ्लेयर एविएशन कंसल्टिंग के सहयोग से किए गए अध्ययन के मुताबिक, हवाई किराये में सबसे अधिक 41 प्रतिशत वृद्धि भारत में हुई है। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 34 प्रतिशत, सिंगापुर में 30 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया में 23 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
नुकसान की भरपाई के लिए बढ़ाया गया किराया
NDTV के मुताबिक, ACI एशिया-पैसिफिक का तर्क है कि एयरलाइंस कम प्रतिस्पर्धा और महामारी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और मुनाफे को बढ़ाने के लिए किराया बढ़ा रही हैं। दूसरी ओर हवाई अड्डों ने भारी परिचालन और पूंजीगत व्यय के बावजूद यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना जारी रखा। उन्होंने लैंडिंग, पार्किंग और यात्री शुल्क सहित हवाई अड्डे के शुल्कों को कम किया और महामारी के दौरान प्रोत्साहित किया। ACI ने उचित किराए निर्धारण का सुझाव दिया है।