कोरोना वायरस: आगरा में 43 लाख लोगों की स्क्रीनिंग में एक के हुई संक्रमण की पुष्टि
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा जिले के लिए एक राहत की खबर सामने आई है।
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार आगरा में पिछले 10 दिनों में 43 लाख लोगों का सर्वे कराया गया था।
इनमें से महज 671 लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनकी जांच कराई गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इन 671 लोगों में से महज एक व्यक्ति के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बयान
नियमों का पालन कर दी जा सकती है कोरोना वायरस को मात
इंडिया टुडे के अनुसार आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया कि सर्वे के बाद कहा जा सकता है कि जिले में कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की संख्या बहुत कम है।
यदि जिले के लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलेंगे, बाहर निकलते समय मास्क पहनेंगे, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के साथ नियमित रूप से हाथ धोते हुए घर में साफ-सफाई रखेंगे तो इस महामारी को आसानी से मात दी जा सकती है।
सर्वे
13,846 टीमों ने किया 8.43 लाख घरों का सर्वे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जिले के लिए बनाई गई 13,846 टीमों ने 8,43,379 घरों में पहुंचकर 43,67,108 लोगों का सर्वे किया था।
इसमें लोगों के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन की मात्रा, धड़कनों की जांच की गई थीं। इसी तरह दूसरे राज्यों से लौटने, किसी संक्रमित के संपर्क में आने, बुखार, खांसी आदि की जानकारी ली गई थीं।
सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा 1,848 लोगों में मिली खांसी की शिकायत
CMO ने बताया कि सर्वे के दौरान सबसे ज्यादा 1,848 लोगों में खांसी की शिकायत मिली थीं। इसके अलावा 1,126 लोगों ने बुखार और 1,212 लोगों ने सांस लेने में परेशानी होने की बात कही थीं।
इसके बाद सीवर एक्यूट रेस्परेटरी इन्फेक्शन (SARI) के 671 मरीजों के नमूने लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में जांच कराई गई। इसमें जगनेर निवासी 52 वर्षीय एक जने की संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जानकारी
बुखार-खांसी के लिए दी एंटी मलेरिया-वायरल दवा
CMO ने बताया बुखार, जुकाम-खांसी और सांस की परेशानी के कुल 4,186 लोगों को एंटी मलेरिया और एंटी वायरल की दवा देकर उनकी निगरानी की गई थीं। इसी तरह सर्वे में शामिल सभी लोगों को मल्टी विटामिन और विटामिन सी की गोलियां भी दी गईं।
पता
जांच कराने वाले 20 प्रतिशत लोगों ने दिया गलत पता
CMO ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच कराने वाले करीब 20 प्रतिशत लोगों ने अपना नाम और पता लगत दर्ज कराया था।
हालांकि, बाद में उनकी पहचान कर ली गई और भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
जिला मजिस्ट्रेट सिंह ने बताया कि अब जांच कराने वाला कोई भी शख्स 36 घंटे तक शहर नहीं छोड़ पाएगा। इसी तरह संक्रमित पाए जाने के छह घंटे में उसे आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा।
संक्रमण
उत्तर प्रदेश और आगरा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,724 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 983 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में 13,758 सक्रिय मामले हैं और 24,983 लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है।
इसी तरह आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,427 हो गई है और अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 168 सक्रिय मामले हैं।