टिक-टॉक "स्टार" ने एकतरफा प्यार में की युवती की हत्या, पुलिस ने दबोचा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित तुलसी निकेतन में एकतरफा प्यार में एक 19 वर्षीय युवती की शादी से कुछ दिन पहले बीच बाजार चाकू गोदकर हत्या करने वाले आरोपी शेरखान चौधरी (21) को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के टिक-टॉक पर चार लाख अधिक फॉलोअर्स हैं और वह खुद को टिक-टॉक स्टार समझता था। ऐसे में मृतका नैना कौर का इनकार उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और 17 जून को उसने उसकी हत्या कर दी।
दिल्ली में नर्सिंग कोर्स कर रही थी मृतका
पुलिस अधीक्षक (SP) कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतका नैना कौर इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। वह अपने माता-पिता, बलदेव सिंह और नीलम कौर के साथ तुलसी निकेतन की विवेक विहार कॉलोनी में रहती थीं। नैना की बड़ी बहन शादीशुदा थी और उसकी शादी 22 जून को होने वाली थी। उसके पिता ने बताया कि 17 जून की रात 8 बजे बाजार से लौटते समय वारदात हुई थी।
परिवार के बाजार से लौटते समय तीन आरोपियों ने किया नैना पर हमला
नैना के पिता बलदेव ने TOI को बताया कि उनकी बेटी बाजार में चिली-पोटेटो खाना चाहती थी तो वह बाजार में एक दुकान पर रुक गए। वह उनके महज 50 मीटर की दूरी पर ही थे। उस दौरान एक बाइक पर आए शेरखान और तीन युवकों ने नैना से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने नीलम पर भी हमला किया। इससे वह बेहोश हो गई। एक आरोपी ने उसे भी बेटी और पत्नी को बचाने से रोक दिया।
नैना के थप्पड़ मारने पर आरोपी ने किया चाकू से हमला
बलदेव ने बताया जब नैना ने अपनी मां को सड़क पर पड़ा देखा तो उसने आरोपी को कई थप्पड़ जड़ दिए। इससे गुस्साए आरोपी ने चाकू निकाल लिया और उसकी गर्दन, पेट और गई जगहों पर चाकू गोद दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल में हुई नैना की मौत
बलदेव ने आरोप लगाया कि वारदात के समय कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। सभी तमाशबीन बनकर खड़े रहे। घटना के बाद उन्होंने नैना को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां गंभीर चोटों के कारण वह ज्यादा देर तक जिंदगी से नहीं लड़ सकी और 18 जून की सुबह उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया हमले के दौरान नीलम ने शेरखान का नकाब हटा दिया था। इससे उसकी पहचान हो गई थी। वह सुंदर नगरी में रहता था।
नैना की शादी की तैयारियों में जुटा था पूरा परिवार
रिश्तेदारों ने जागरण को बताया कि नैना के माता-पिता ने सालों पहले उसकी बड़ी बहन निशु को गोद लिया था। उसकी शादी के बाद वह नैना की भी धूमधाम से शादी करना चाहते थे। 22 जून को उसकी इंदौर में शादी होनी थी और 20 जून को उन्हें इंदौर जाना था। किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि वह इस तरह से परिवार को अकेला छोड़ जाएगी। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
शेरखान के दोस्तों को 18 जून को किया गया था गिरफ्तार
SP ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 जनू को ही शेरखान के तीन अन्य साथी सलमान, आशिक उर्फ आसिज़, और आमिर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने शेरखान पर 20,000 रुपये का इनाम भी रख दिया। रविवार की रात करीब 1 बजे शेरखान अपने भाई इमरान और बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी में शिफ्ट हो रहा था। उसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पहचान छिपाने के लिए मुंडवाया सिर
SP ने बताया कि वारदात के समय शेरखान के लंबे बाल थे, लेकिन पुलिस के बचने के लिए उसने सिर मुंडवा लिया। हालांकि, पुलिस ने उसके और रिश्तेदारों के घरों पर निगरानी रखी थी। ऐसे में वह घर बदलते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है हत्या का मामला
आरोपी शेरखान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बार-बार नैना से उसके साथ भागने के लिए कह रहा था, लेकिन वह इनकार कर रही थी। इससे दुखी होकर उसने घटना को अंजाम दिया था। SP ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या, गैंगस्तर और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से वारदात में काम लिया चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।