
अमिताभ-अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या और आराध्या भी हुईं कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद अब बच्चन परिवार की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस महामारी से संक्रमित पाई गई हैं। उनके अलावा नन्हीं आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
हालांक, जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि ऐश्वर्या और आराध्या में से किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
पुष्टि
रविवार को फाइनल रिपोर्ट में हुई पुष्टि
अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद शनिवार को पूरे परिवार का स्वैब टेस्ट किया गया था। जिसमें अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
जबकि रविवार को ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन की फाइनल कोरोना रिपोर्ट आई। जिससे ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
अब पांच लोगों के इस परिवार में सिर्फ जया ही ऐसी बची हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने बच गई हैं।
क्वारंटीन
ऐश्वर्या को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने पर चल रही है चर्चा
फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि ऐश्वर्या और आराध्या को घर पर ही क्वारंटीन किया जाने वाला है या फिर वह भी अमिताभ और अभिषेक के साथ नानवती अस्पताल में भर्ती होंगी।
इस बात का फैसला BMC द्वारा किया जाएगा। हालांकि, इस पर चर्चा चल रही है।
वैसे, आपको बता दें कि बॉडी ज्यादा तकलीफ या सांस लेने की परेशानी की स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी हो जाता है।
शूटिंग
अभिषेक बच्चन निकले थे घर से बाहर
कई महीनों से बच्चन परिवार घर से बाहर नहीं निकला। लेकिन कुछ दिन पहले अभिषेक अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद 2' की रिकॉर्डिंग के लिए बाहर गए थे।
ऐसे में माना जा रहा है कि हो सकता है कि शूटिंग सेट पर ही वह किसी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए हो, जिसकी वजह से यह महामारी उनके घर तक पहुंच गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार BMC 'ब्रीद 2' के सेट पर भी सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
जानकारी
अमिताभ के चारों बंगले हुए सील
बच्चन परिवार में चार लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अब BMC ने मुंबई में स्थित अमिताभ के चारों बंगले जलसा, वत्स, प्रतीक्षा और जनक को सील कर दिया गया। हर किसी के लिए यह खबर हैरान करने वाली है।
अपील
अमिताभ ने की सभी से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील
गौरतलब है कि बीते शनिवार को 77 वर्षीय महानायक अमिताभ बच्चन की तकलीफें बढ़ने के बाद डॉक्टर ने उन्हें कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी थी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके साथ अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
अमिताभ ने अपने एक ट्वीट में उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की थी जो पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आए थे।