उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर वीकेंड पर बंद रहेंगे बाजार और कार्यालय
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नई रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश में हर वीकेंड (शनिवार और रविवार) कार्यालय और बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक गतिविधियां भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। शीर्ष अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि अब से सरकारी और निजी कार्यालयों में हफ्ते में पांच दिन काम होगा और दो दिन वे बंद रहेंगे।
ये गतिविधियां रहेंगी जारी
उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि बैंकों और अन्य औद्योगिक इकाईयों को वीकेंड पर लगने वाले इस लॉकडाउन से छूट दी गई है और वे पहले की तरह अपना कार्य जारी रख सकेंगे। इसके अलावा फैक्ट्रियों में उत्पादन, माल की ढुलाई, जरूरी सामान ढो रहे वाहनों का आवागमन और अन्य आर्थिक गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेगीं। पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
वीकेंड पर चलाया जाएगा स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से जारी आदेश के अनुसार, साप्ताहिक बंदी के दौरान वीकेंड पर सभी बाजारों की स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। औद्योगिक इकाइयों को भी शनिवार और रविवार के दिन अपने यहां सैनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया गया है। उन्होंने सभी तरह के निर्माण कार्य जारी रखने का आदेश भी दिया है। इसके अलावा घर-घर जाकर सर्व करने और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर प्रतिदिन 50,000 टेस्ट करने का निर्देश भी दिया गया है।
योगी बोले- उत्तर प्रदेश ने बढ़ाई टेस्टिंग क्षमता
बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला आया था, तब राज्य में इसकी कोई टेस्टिंग लैब नहीं थी और अब रोजाना 38,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने टेस्टिंग की अपनी क्षमता बढ़ाई है और आज से सभी छह कमिश्नरियों में लैब की शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 35,092 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 913 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 22,689 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं जो कुल मामलों के 64.65 प्रतिशत हैं। पिछले कुछ दिनों में राज्य में नए मामलों की संख्या में तेजी आई है और शनिवार को राज्य में 1,403 नए मामले सामने आए जोकि एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
राज्य में चल रहा 55 घंटे का लॉकडाउन
इसी स्थिति को देखते हुए राज्य में अभी 55 घंटे का लॉकडाउन चल रहा है जो सोमवार सुबह पांच बजे खत्म होगा। इसके तहत आवश्यक सेवाओं और गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी चीजों को बंद कर दिया गया है।