चाय में कम चीनी डालने से गुस्साए पति ने काट दिया गर्भवती पत्नी का गला, मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चाय में कम चीनी डालने पर गुस्साए पति द्वारा गर्भवती पत्नी की गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। बाद में मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू की और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या के काम लिया चाकू भी बरामद कर लिया है।
पत्नी के जवाब देने पर गुस्साया पति
पसगवा थानाप्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतका बरवर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला निवासी रेणु (35) पत्नी बबलू है। आरोपी बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह घर में सबकुछ ठीक था, लेकिन जब रेणु ने बबलू को चाय दी तो उसमें चीनी कम रह गई। इस पर बबलू गुस्सा हो गया और उसकी पत्नी से कहासनी हो गई। पत्नी के जवाब देने पर वह गुस्से से लाल हो गया था।
सब्जी काटने के चाकू से किया गर्भवती पत्नी पर हमला
थानाप्रभारी ने बताया कि पत्नी के जवाब देने से गुस्सा हुआ बबलू अपना आपा खो बैठा और रसोई में रखे सब्जी काटने के चाकू से पहले तो अपनी पत्नी का गला काट दिया और फिर पेट पर भी वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर उसके बच्चे कमरे में पहुंचे तो रेणु खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
मृतका के पिता ने दर्ज कराया हत्या का मामला
थानाप्रभारी ने बताया कि वारदात की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को भी दी गई थी। उसके बाद मौके पर पहुंचे रेणु के पिता खुशीराम ने बबलू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बबलू को अपनी पत्नी के चरित्र पर भी था शक
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी बबलू की अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था। उसे अपनी पत्नी के गर्भ में पल रहे चौथे बच्चे को लेकर भी शक था। ऐसे में वह उसे जान से मारने की सोच रहा था। उसका यह दबा हुआ गुस्सा चाय को लेकर हुए झगड़े में सामने आ गया। आरोपी बबलू चाट का ठेला लगाता था और लॉकडाउन में उसका धंधा ठप पड़ गया था। इससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
बदायूं में भी चाय में चीनी कम होने पर मार दी थी पत्नी को गोली
चाय में चीनी कम होने को लेकर पत्नी की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गत 21 मार्च को बदायूं के उझानी कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक अधिवक्ता ने चाय में चीनी कम होने के बाद पत्नी से हुए विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी की हत्या कर दी थी। इस दौरान मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।