पश्चिमी दिल्ली: अफवाहों के कारण फैली दहशत के बीच पुलिस को आईं 481 पैनिक कॉल्स
दंगे की अफवाहों के बाद रविवार रात को दिल्ली के कई इलाकों में फैली दहशत के दौरान दिल्ली पुलिस को कई पैनिक कॉल आए। पुलिस के अनुसार, केवल पश्चिमी दिल्ली से उसे पांच घंटे के अंदर 481 पैनिक कॉल प्राप्त हुए। वहीं उत्तर दिल्ली से 28 और बाहरी दिल्ली से 222 पैनिक कॉल आईं। इन कॉल्स में किए गए सांप्रदायिक हिंसा के सभी दावों को झूठा पाया गया और किसी भी इलाके में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
जुआ रैकेट पर पुलिस के छापे के बाद उड़ी अफवाह
रविवार शाम सात बजे के आसपास पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में जुआ रैकेट पर छापा मारा था। इस दौरान कुछ जुआरी मौके से भागने लगे और पुलिस ने उनका पीछा किया। यहीं से किसी ने दंगे फैलने की अफवाह फैला दी जो धीरे-धीरे बाकी हिस्सों में भी फैल गई। ख्याला से अफवाह तिलक नगर, सुभाष नगर, जनकपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, रजौरी गार्डन, पंजाबी बाग और मोती बाग समेत दिल्ली के कई इलाकों में फैल गई।
पुलिस के जमीन पर उतरने के बाद ठीक हुए हालात
अफवाहें फैलने के बाद लोगों में भारी दहशत और डर देखा गया और सभी अपने घरों में छिप गए। इसके अलावा इलाके की दुकानों को भी बंद कर दिया गया। इन अफवाहों के बीच दिल्ली मेट्रो ने भी अपने कई स्टेशनों को बंद कर दिया। पुलिस, विधायकों और कुछ स्थानीय नेताओं के जमीन पर उतरने के बाद माहौल शांत होना शुरू हुआ। पुलिस ने पूरी रात गश्त करके लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी दंगा नहीं हुआ है।
तिलक नगर से आईं सबसे अधिक पैनिक कॉल्स
अब पुलिस ने बताया है कि शाम सात बजे से रात 12 बजे तक उसके कंट्रोल रूम (PCR) पर पश्चिमी दिल्ली से 481 पैनिक कॉल्स आईं। इनमें से सबसे अधिक 148 कॉल्स तिलक नगर से आईं। वहीं जहां से अफवाहें फैलना शुरू हुईं यानि ख्याला से 143 कॉल्स आईं। इसके अलावा रजौरी गार्डन ने 96, पंजाबी बाग से 26, हरिनगर से 24, मोती नगर से 17 और जनकपुरी से 11 पैनिक कॉल्स आईं।
झूठा था सभी कॉल्स में किया गया सांप्रदायिक तनाव का दावा
पुलिस के अनुसार, इन सभी कॉल्स में उनके इलाके में सांप्रदायिक तनाव होने की बात कही गई थी हालांकि इन दावों को झूठा पाया गया। पुलिस का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अफवाहें फैलाई थी और स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। हर जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने सभी दिल्लीवासियों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस
पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है। स्पेशल सेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कृपया याद रखिए कि इंटरनेट पर ऐसी गतिविधियां डिजिटल फुटप्रिंट छोड़ती हैं। दंगा भड़काने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं... कृपया जिम्मेदार नागरिक बनिए।'